GSRTC Recruitment – Bus Conductor Apply @www.gsrtc.in

GSRTC Recruitment :- आप भी कर रहे है परिवहन विभाग की भर्ती का इंतज़ार तो आप सभी के लिए एक खुशखबरी है कि Gujarat State Road Transport Corporation (GSRTC) ने GSRTC Conductor Recruitment 2023 की घोषणा की है। GSRTC Bharti 2023 Online Application के जरिए आप भी इस भर्ती में आवेदन कर सकते है। gsrtc recruitment conductor form आप गुजरात परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल gsrtc.in पर जाकर भर सकते है। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम बेरोज़गार युवाओं के लिए 3342 पदों पर bus conductors की भर्ती कर रहा है। आवेदन शुरू हो चुके है, जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार है वे सभी GSRTC Conductor Bharti 2023 from के लिए 6 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

gsrtc recruitment

GSRTC Conductor Bharti 2023 Release

गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) ने राज्य के बेरोजगारों के लिए राहत का काम करते हुए gsrtc official website यानी @gsrtc.in पर जीएसआरटीसी कंडक्टर भर्ती 2023 की घोषणा की है। भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है और आवेदन भी शुरू हो चुके है हम आपको बता दे कि gsrtc form last dast 6 सितंबर 2023 है, उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे आवेदन की अंतिम तिथि से पहले अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करें । Gujarat Bus Conductor के 3342 पदों पर भर्ती होगी, जो उम्मीदवार गुजरात बस कंडक्टर की तैयारी कर रहे थे उनके लिए सुनहरा मौका है।

www.gsrtc.in Bus Conductor Bharti 2023 Notification

RecruitmentGSRTC Conductor Recruitment
OrganisationGujarat State Road Transport Corporation
Application Start7 August 2023
Last date of gsrtc Application6 September 2023
PostBus Conductor
Age limit18-34
Application Fee250 (UR), reserved category – No fee
Payment Mode OnlineNet Banking, Debit Card, Credit Card, Wallet
GSRTC Eligibility(Qualification)12th Class Pass
Total Post3342
Official Websitegsrtc.in

Steps for Online Apply GSRTC Conductor 2023

  • सबसे पहले आपको gsrtc की ऑफिसियल वेबसाइट gsrtc.in पर जाना है।
  • अगले स्टेप में Download Notification पर क्लिक करना है। यहाँ आपके सामने एक लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
  • अधिसूचना खुलने के बाद उम्मीदवारों को अपने GSRTC application जमा करने के लिए पंजीकरण और लॉगिन करना है।
  • इसके बाद आप उम्मीदवारों को अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, अपना पता, उम्र सभी आवश्यक जानकारी के साथ जीएसआरटीसी ऑनलाइन फॉर्म पूरा करना होगा।
  • अगले चरण में अपना हस्ताक्षर और हेडशॉट अपलोड करें।
  • ऑनलाइन GSRTC application fees भुगतान पूरा करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका ऑनलाइन फॉर्म सबमिट हो जाएगा GSRTC Registration होने के बाद अपनी भविष्य के लिए प्रिंट आउट लें।

GSRTC Conductor Bharti Exam Pattern 2023

किसी भी एग्जाम में शामिल होने से पहले एग्जाम के पैटर्न और नियमो को समझ लेना आवश्यक होता है, gsrtc exam 2023 में शामिल होने से पहले आपको ये exam Pattern देख लेने है –

  • जीएसआरटीसी परीक्षा कुल 100 अंक की होगी।
  • परीक्षा पैटर्न में OMR शीट को शामिल किया गया है।
  • प्रत्येक सही उतरके लिए आपको एक अंक दिया जायेगा और परीक्षा 12वीं कक्षा के माध्यम से होगी।
  • अगर आपका एक भी उत्तर गलत हुआ तो, प्रत्येक गलत उत्तर के परिणामस्वरूप 0.25 अंक की नकारात्मक ग्रेडिंग होगी।
  • इसके अलावा अगर, यदि कोई आवेदक एकाधिक विकल्प चुनता है या प्रश्न खाली छोड़ देता है तो वही नकारात्मक मूल्यांकन लागू किया जाएगा।
  • जीएसआरटीसी एग्जाम टाइम दो घंटे दिए जायेगे।

Leave a Comment